bodies of an elderly couple were found in upper floor of house In Kanpur

कानपुर में दंपती की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में तापमान पिछले 11 दिन से 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है। यह गर्मी खासकर वृद्धों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। पांडुनगर में दो बुजुर्ग बहनों की मौत बाद अब चमनगंज के श्रीनगर में बुजुर्ग दंपती का शव मिला है। ये लोग मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते थे। 

आशंका है कि इनकी भी मौत गर्मी में हार्टअटैक पड़ने से हुई है। पड़ोसी की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक के अनुसार दंपती की मौत मंगलवार देर रात करीब एक बजे के आस पास हुई है। शव सड़ने लगे थे।

चमनगंज के श्रीनगर स्थित प्लाट नंबर पांच में दंपती छैल बिहारी लाल (76) पत्नी सुषमा (74) के साथ रहते थे। उनके कोई बच्चे नहीं थे। छैल बिहारी रेलवे से 15 साल पहले मुरादाबाद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने घर की पहली मंजिल पर मंदिर बनवा रखा था। मंदिर की साफ-सफाई से लेकर पूजा-पाठ भी करते थे। 

बुधवार सुबह से शाम तक मंदिर में पूजा-पाठ न होते देख पड़ोसी गेट के पास पहुंचे। वहां अखबार भी पड़ा था, तो मोहल्ले में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार जितेंद्र को सूचना दी। जितेंद्र जब पड़ोसी के छत के रास्ते उनकी छत पर पहुंचे तो ऊपर का दरवाजा भी बंद था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें