अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sun, 14 Jul 2024 05:18 AM IST

Body found in drain identified

युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पन उपाध्याय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित नाले में तीन दिन पहले में मिले शव की 13 जुलाई को शिनाख्त हो गई। शव युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पन उपाध्याय का है। कांग्रेस नेता की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित नाले में 10 जुलाई की शाम को एक शव मिला था। मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर भिजवा दिया था। तीन दिन से पोस्टमार्टम हाउस पर रखे शव की शिनाख्त 13 जुलाई को परिजनों ने पहुंचकर शहर के मोहल्ला कैलाश नगर निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पन उपाध्याय (52) पुत्र राजेंद्र उपाध्याय के रूप में की है।

घटना की जैसे ही यह जानकारी शहर के अन्य कांग्रेसी व समाजसेवियों को हुई तो वह भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। कांग्रेस नेता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *