Body of a mentally ill person recovered from garden, deceased was drug addict, death is suspected due to heat

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव गुगौली में गांव के बाहर स्थित एक बाग में मानसिक बीमार लगभग 40 वर्ष युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार गुगौली गांव निवासी रामराज सिंह के यहां लगभग 20 वर्ष पूर्व एक मानसिक बीमार व्यक्ति आ गया था।

वो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था, जिसको रामराज सिंह ने अपने घर में रखकर खुद की देखरेख में काम करवाने लगे। कुछ दिन बाद वह सभी घरेलू कार्य जिम्मेदारी से करने लगा था। सोमवार को वह पशुओं को चराने के लिए गांव के बाहर खेतों में गया था, लेकिन शाम को भैंसें वापस घर आ गईं।

वहीं, युवक वापस नहीं आया, तो मानसिक बीमार की खोजबीन शुरू हुई। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक बाग में उसका शव पड़ा मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया मृतक के पास से एक पुड़िया गांजा व चिलम बरामद हुई है। मृतक नशा करता था। गर्मी से मृत्यु होना लगता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *