अलीगढ़ जिलाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 2 अगस्त को जवां पुलिस ने गांव भोजपुर गढ़िया में 22 दिन के नवजात का शव कब्र खोदकर निकलवाया। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके। नवजात की हत्या 30 जुलाई उसकी मां ने ही तंबाकू का पाउडर खिलाकर कर दी थी, क्योंकि तीसरी बेटी होने से वह दुखी थी।
गांव भोजपुर गढ़िया निवासी यवनेश कुमार ने अपनी पत्नी नगीना देवी पुत्री सुरेश चंद्र निवासी मंदिर नगला खुशपुरा थाना दादों के खिलाफ जवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपी मां नगीना देवी को पकड़ लिया, जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें… माता बनी कुमाता: तीसरी बेटी होने पर तंबाकू का पाउडर खिलाकर उसे मार डाला, रिपोर्ट दर्ज, महिला गिरफ्तार
शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जवां थाना पुलिस ने जिलाधिकारी से आदेश मांगा था। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को नायब तहसीलदार गभाना रतन कुमार की मौजूदगी में थाना पुलिस ने शव को कब्र खोदवाकर बाहर निकलवाया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। शव सही सलामत निकल सके, इसलिए डेढ़ घंटे तक आहिस्ता-आहिस्ता खोदाई कराई गई। नायब तहसीलदार गभाना ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा कि नवजात की मौत किस कारण से हुई है।
हमारी बेटी निर्दोष, फंसाया गया
नवजात की हत्या की आरोपी मां नगीना के पिता सुरेश सहित परिजन का कहना है कि हमारी बेटी निर्दोष है। उसे फंसाया गया है। जब नगीना के दूसरी बेटी हुई थी, तभी से ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। पति सहित सास और ननद ताने मारते थे। यह बात बेटी ने कई बार बताई। कहा कि ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं। पिता सुरेश का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही नवजात को तंबाकू का पाउडर खिलाकर हत्या की है और आरोप उनकी बेटी नगीना पर लगा दिया है। उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।