Body of an old woman found in the center divider of the highway in fatehpur, could not be identified

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में औंग थाना क्षेत्र के छिवली गांव में हाईवे के सेंटर डिवाइडर में वृद्ध महिला का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया। हालांकि, महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। लावारिस में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

छिवली के ग्रामीणों के मुताबिक 15 दिन से महिला गांव में रह रही थी। मांग कर पेट भरती थी। मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। डिवाइडर में पेड़ के नीचे रात में सोई थी। सुबह ग्रामीणों ने देखा,  तो वृद्धा की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि पहचान नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया गर्मी या लू लगने से वृद्धा की मौत हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *