एटा के मोहल्ला श्रृंगार नगर में रहने वाले बीएसएनएल के जेटीओ (जूनियर टेलीकॉम ऑफीसर) का शव शनिवार तड़के फंदे पर लटका मिला। पत्नी व बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़ शव को फंदे से उतारा गया।

एटा के मोहल्ला श्रृंगार नगर में रहने वाले बीएसएनएल के जेटीओ (जूनियर टेलीकॉम ऑफीसर) का शव शनिवार तड़के फंदे पर लटका मिला। पत्नी व बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़ शव को फंदे से उतारा गया।
गांव निगोहिया थाना रूरा जिला कानपुर देहात निवासी दयानारायण सिंह ने बताया कि भाई शिव नारायण सिंह (42) बीएसएनएल में जेटीओ के पद पर तैनात थे। शहर के श्रृंगार नगर में अमरपाल सिंह यादव के मकान में परिवार के साथ किराये पर रहते थे।
प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी ड्यूटी करके आए थे और रात लगभग 10 बजे परिजन से फोन कॉल के माध्यम से बातचीत भी हुई थी। उसके बाद शनिवार को तड़के लगभग 3 बजे शिवनारायण की पत्नी अंजलि का कॉल आया कि इन्होंने फंदा लगा लिया है। कुछ देर बाद फिर से कॉल आई और बताया गया कि शिव नारायण को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया गया है।