{“_id”:”673524d3c50bb0e1740fbf26″,”slug”:”body-of-cosmetic-businessman-found-injury-marks-found-on-neck-and-body-lucknow-news-c-13-1-lko1103-951352-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कॉस्मेटिक कारोबारी का मिला शव, गले व शरीर पर मिले चोट के निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 14 Nov 2024 03:44 AM IST


मृतक फरीद
लखनऊ। घर से दवा लेने की बात कहकर बाइक से निकले कॉस्मेटिक कारोबारी का शव बुधवार सुबह चिनहट कठौता झील के पास पड़ा मिला। कारोबारी के गले पर कसाव के निशान थे और शरीर कई जगह चोटें लगी थीं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चिनहट पुलिस को तहरीर दी है।
इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी फरीद मड़ियांव फूलबाग में कॉस्मेटिक का व्यापार करते है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर से लोहिया संस्थान दवा लेने की बात कहकर निकले थे। भाई मोईद अनवर ने बताया कि रात करीब नौ बजे तक घर नहीं लौटे तो बहन ने फरीद को कॉल की। इस पर उन्होंने थोड़ी देर में घर आने की बात कहकर कॉल काट दी। रात 12 बजे तक घर नहीं आए तो फिर से कॉल की, लेकिन फोन बंद बता रहा था। परिजनों ने तलाश की, पर कुछ नहीं पता चला। बुधवार सुबह पुलिस से खबर मिली कि फरीद का शव चिनहट के कठौता झील के पास पड़ा मिला है। पास में ही उनकी बाइक भी खड़ी है। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोईद ने भाई ने हत्या का आरोप लगाकर चिनहट पुलिस को तहरीर दी है।
गला कसकर हत्या करने की जताई आशंका
परिजनों ने बताया कि फरीद का गला कसा गया था। मुंह से खून बह रहा था। पीठ, पैर और आंख पर चोट के निशान थे, उनके पास से मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। आरोप है कि फरीद की हत्या कर किसी ने शव फेंक दिया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फरीद के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।