body of married woman found hanging in Etah her parents said it was murder case filed agains in laws

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर मायके वाले पहुंचे। उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला मिरहची थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर का है। गांव निवासी राजवीर सिंह ने बताया की उनकी बहन साधना की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मारहरा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर पीली निवासी सतेंद्र के साथ हुई थी। बहन के ससुरालीजन एक लाख नकद व सोने की चेन की मांग को लेकर लगातार उसको प्रताड़ित कर रहे थे। 

आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार की देर रात सतेंद्र ने फोन पर धमकी भी दी थी, कि मांग पूरी नहीं करोगे तो आपकी बहन को मार देंगे। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली की बहन को मारकर लटका दिया गया है। हम लोग ज़ब बहन की ससुराल पहुंचे तो उसका शव ताऊ के घर के बरामदे में रखा हुआ था। 

बहन के ससुरालीजन मौके से फरार थे। राजवीर ने मृतका के पति सतेंद्र, ससुर प्रभुदयाल, सास पुष्पा देवी, देवर अजय व ननद कमलेश के खिलाफ तहरीर दी। मारहरा थाना प्रभारी राजेश चौहान ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *