राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। वह शादी की पहली सालगिरह मायके में मनाकर वापस ससुराल लौटी थी। लेकिन, अपने घर जाने की उसकी यह अंतिम यात्रा थी। अब वह कभी नहीं लौटेगी। खबर मिली तो मायकेवाले ससुराल पहुंचे। उन्होंने बेटी की हत्या किए जाने की बात कही। 

Trending Videos

मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के सादामऊ का है। गांव निवासी शैलेंद्र की पत्नी पूजा (25) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के प्रथम तल पर फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति शैलेंद्र समेत आठ पर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।

बाराबंकी के देवा कस्बा के जबरी कला निवासी वेदराम की बेटी पूजा की शादी मई 2023 में सादामऊ निवासी शैलेंद्र से हुई थी। मृतका की बहन शीतल रावत के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे पूजा ने मां मालती देवी को फोन कर बताया कि बीती रात पति ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से निकालने की धमकी दी। पूजा ने मां से आकर उसे ससुराल से ले जाने की गुहार लगाई।

पड़ोसी ने पूजा की मौत की सूचना मायकेवालों को दी

मालती देवी अपने बेटे विवेक के साथ निकलने की तैयारी कर ही रही थीं कि तभी एक पड़ोसी ने पूजा की मौत की सूचना दी। परिवार जब ससुराल पहुंचा तो देखा कि पूजा का शव चारपाई पर फंदे से लटका था, घुटने मुड़े हुए थे। इससे मौत की परिस्थितियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- यूपी: सीमा पर तनाव के चलते प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अवकाश पर चल रहे कर्मियों को तुरंत ज्वाइन करने के निर्देश

मृतका के पिता ने बताया कि बेटी को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि दहेज के लिए बेटी का पति शैलेंद्र, जेठ राजेंद्र, देवर अशोक, सास सुदामा, गोविंद, अजय, संतोष व जेठानी ताना देते थे। एक माह पूर्व शैलेंद्र के दबाव में आकर उन्होंने बाइक फाइनेंस कराई थी। 

पुलिस जांच में मिलेंगे इन सवालों के जवाब 

मायकेवालों का आरोप है कि दहेज के भूखे दरिंदों ने उसे मार डाला, उसे आत्महत्या का नाम देकर सच को दफनाने की कोशिश की जा रही है। क्या पूजा की मौत एक हादसा थी… या एक साजिश? क्यों शैलेंद्र की पहली पत्नी भी ऐसे ही मारी गई? क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है… या कोई गहरा राज? ये तो पुलिस की जांच का विषय है।

आरोप यह भी है कि शैलेंद्र की पहली पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *