यूपी के गोंडा में शनिवार को लापता बाइक मैकेनिक का शव रमवापुर नायक-लखनीपुर मार्ग पर नाले के पास मिला है। मृतक की दोनों आंखें और बायां कान गायब मिला। चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। वह बुधवार की शाम को घर से शादी में जाने की बात कहकर निकला था।
इसके बाद से लापता था। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
Trending Videos
2 of 7
लापता मैकेनिक की मिली लाश, जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
बिरमापुर निवासी शकील (27) की इटियाथोक के बाबागंज मार्ग पर शकील मिस्त्री के नाम से बाइक मैकेनिक की दुकान है। बीते बुधवार रात आठ बजे वह दुकान से घर पहुंचा था। इसके बाद घर से कहीं शादी में जाने की बात कहकर निकला था।
पत्नी खुशनुमा ने बताया कि देररात तक उनके पति शकील वापस नहीं लौटे तो तलाश शुरू की थी। लेकिन, उनका पता नहीं चला। 16 जनवरी को इटियाथोक पुलिस को जानकारी दी। इस पर गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी।
3 of 7
लापता मैकेनिक की मिली लाश
– फोटो : संवाद
बकरी चराने गए लोगों ने देखा शव
शनिवार की सुबह इटियाथोक के रमवापुर नायक-लखनीपुर मार्ग पर पेंड़ारि नाला पुल के पास बकरी चराने पहुंचे लोगों को 30 मीटर दूरी पर शव व मोटरसाइकिल दिखाई दी। इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने थाने पर जानकारी दी। इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई।
4 of 7
लापता मैकेनिक की मिली लाश, जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
पत्नी ने की शिनाख्त
पत्नी खुशनुमा ने शव की पहचान बाइक मैकेनिक पति शकील के रूप में की। मृतक के चेहरे पर खरोंच के निशान मिले हैं। जबकि बायां कान व दोनों आंखें गायब थीं। पुलिस ने फॉरेसिंक व डॉग स्क्वायड की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पत्नी का कहना है कि उसे आशंका है कि उसके पति की हत्या करके शव को फेंक दिया गया है। हालांकि उसने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
5 of 7
लापता मैकेनिक की मिली लाश, जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
मौत के स्पष्ट कारणों की नहीं हो सकी जानकारी
सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही पत्नी से पूछताछ की गई है। इस दौरान पत्नी से किसी भी रंजिश से इंकार किया है। मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुल से लड़खड़ा कर गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पत्नी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।