Body of missing teenager found in Yamuna in Mathura

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


जमुनापार थाना क्षेत्र से 20 दिसंबर को लापता हुए किशोरी का शव मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के दामोदर पुरा के यमुना टीला पर शव तैरता मिला। मृतका के परिजनों ने अपहरण के बाद दुष्कर्म कर किशोरी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। शव का वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है।

मंगलवार को सदर पुलिस को राहगीरों ने यमुना में तैरते हुए शव को देख सूचना दी थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर छोटेलाल द्वारा आसपास के थानों को सूचना दी गई। थाना जमुनापार इंस्पेक्टर ने उनके थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार से 20 दिसंबर को लापता किशोरी होने की आशंका जताई। मौके पर किशोरी के परिजनों को लाया गया। उन्होंने मृतका की पहचान अपनी 14 वर्षीय बेटी के तौर पर की। पुलिस ने तत्काल शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के परिजनों ने किशोरी का अपहरण के बाद दुष्कर्म फिर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि 22 दिसंबर को जमुनापार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर, पुलिस ने बेटी की तलाश में गंभीरता नहीं दिखाई। पड़ोस के एक युवक पर किशोरी को गायब करने का शक जताया था। परिजनों ने बताया कि 20 दिसंबर की सुबह किशोरी सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी। वह 8वीं कक्षा की छात्रा थी। आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज कराने के 10 दिन बाद तक पुलिस बेटी के मोबाइल की सीडीआर तक नहीं निकलवा सकी।

चॉकलेट के विवाद में पिटाई की भी बात आ रही सामने

किशोरी की मौत अभी तक संदिग्ध परिस्थिति में होना पाया गया है। उसने खुद आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी हत्या की, इसकी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस के सामने यह भी मामला सामने आया है कि 19 दिसंबर की रात को किशोरी और उसके छोटे भाई व बड़ी बहन के बीच एक चॉकलेट को लेकर विवाद हुआ था। परिवार की एक महिला ने तीनों बच्चों की पिटाई लगा दी थी। इसको लेकर भी किशोरी नाराज थी। उस वक्त घर में यह भी सवाल खड़ा हुआ था कि आखिर महंगी चॉकलेट कहां से घर में आई है। किशोरी इस सवाल पर कोई भी जवाब नहीं दे पाई थी।

पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर रखी थी। उसकी तलाश के लिए सभी प्रयास किए जा रहे थे। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जो भी रिपोर्ट सामने आएगी। उसके आधार पर गुमशुदगी को एफआईआर में तब्दील करते हुए धाराएं सम्मलित की जाएंगी। – संजीव दुबे, इंस्पेक्टर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *