अमर उजाला नेटवर्क, ललितपुर
Published by: श्याम जी.

Updated Thu, 21 Nov 2024 02:39 PM IST

ललितपुर जिले में एक महिला कांस्टेबल के पति का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है। 

 


loader

body of woman constable husband was found hanging from tree In Lalitpur

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सरकारी आवास के पीछे एक महिला कांस्टेबल के पति का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला कांस्टेबल अपनी बेटी के साथ दो दिन पहले छुट्टी पर गई है, इसलिए उसके आवास पर ताला लगा हुआ है। पुलिस ने महिला कांस्टेबल और उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

तालबेहट के क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल गोमती अपने पति रंजीत सिंह व सात साल की पुत्री के साथ सरकारी आवास में रह रही थी। बताया गया है कि वह दो दिन पहले वह छुट्टी लेकर गई हुई थी। गुरुवार को सुबह लोगों ने उसके सरकारी आवास के पीछे परिसर में रंजीत निवासी कन्नौज का शव अमरूद के पेड़ पर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

सूचना पर कोतवाली प्रभारी तालबेहट अनुराग अवस्थी मौके पर पहुंचे और कर्मियों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक द्वारा आत्महत्या की गई है। महिला कांस्टेबल कानपुर की निवासी बताई गई है और उसकी शादी करीब 7 से 8 बर्ष पूर्व कन्नौज में हुई थी। बताया गया है कि महिला कांस्टेबल 2016 बैच की कर्मचारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *