body of young man found hanging from noose in forest who had gone to graze cattle in Etah

Etah News: जंगल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की सुबह एक पेड़ पर युवक का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। मृतक के परिजन ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Trending Videos

घटना मलावन थाना क्षेत्र के नगला अगर गांव की है। गांव निवासी सुलह सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को लगभग 5 बजे से उनका पुत्र रमन (18) गायब हो गया था। वह पशु चराने गया था। वापस नहीं लौटा। इसके बाद इधर-उधर ढूंढा, मगर उसका कहीं पता नहीं चला तो सोमवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

मंगलवार को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर उसका शव लटकता मिला। मौके पर पहुंचे लोगों व परिजन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना की बारीकी के साथ जांच की जा रही है।

वहीं मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर शराब पिलाकर हत्या करने व आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। सीओ सकीट संजय सिंह ने बताया कि युवक के पिता ने तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की जानकारी हो सकेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *