body of young man found in bushes on edge of garden in Etah cousin suspected murder

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की सुबह बाग के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो चर्चा होने लगी। खबर फैली तो लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चचेरे भाई ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई। पुलिस जांच कर रही है। 

घटना रिजोर थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर नगरिया की है। गांव निवासी जुगेंद्र सिंह ने बताया कि उसके ताऊ भजनलाल काफी समय पूर्व गांव में अपना मकान और जमीन बेचकर चले गए। वह इस समय गांव सलेमपुर थाना हसायन जिला हाथरस में रहते हैं। बताया कि उसकी ननिहाल बढेरी जिला मैनपुरी में है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *