Body of Young man found in roadside in Jhansi murder suspected

police demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के टहरौली थाने के हिलगनी गांव में रविवार सुबह सड़क किनारे युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। आसपास खून भी फैला है। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के घर जा पहुंचे। यहां परिजनों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। 

Trending Videos

सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी। आरोपी के घर के पास पुलिस भी तैनात कर दी गई है। 

 

गुरसराय थाना के बड़ोखर गांव निवासी गोविंद (18) पुत्र राम सिंह खंगार ट्रैक्टर में मूंगफली लादकर निकला था। उसका शव रविवार सुबह टहरौली के हिलगनी गांव के बाहर बरामद हुआ। सूचना पर उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए। हत्या का आरोप लगाते हुए उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। 

सूचना पर पुलिस फोर्स भी जा पहुंचा। उधर, नाराज परिजन आरोपियों के गांव बड़ोखर जा पहुंचे। आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। उसके घर में तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई। हंगामे की सूचना पर गुरसराय पुलिस पहुंच गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *