body of young man found lying outside his house in Mainpuri with injury marks on his head

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में युवक का शव रविवार की सुबह घर के बाहर पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के सिर पर चोट का निशान नजर आ रहा था। पत्नी ने संदिग्ध मौत पर हत्या की आशंका व्यक्त की। हांलाकि किसी परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई।

थाना दन्नाहार क्षेत्र निवासी सनोज यादव (40) शराब पीने का आदी था। शनिवार की रात को वह शराब के नशे में धुत था। देर रात को घर के बाहर ही दरवाजे पर लेट गया था। रविवार की सुबह करीब पांच बजे सनोज की पत्नी संगीता ने दरवाजा खोला तो सामने का नजारा देख चीख निकल गई। चबूतरे के नीचे सनोज अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। 

चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सनोज के सिर से खून बह रहा था। चोट का निशान भी नजर आ रहा था। सनोज की संदिग्ध मौत को लेकर पत्नी ने परिवार के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका व्यक्त की। लेकिन कोई भी लिखित तहरीर पर पुलिस को नहीं दी गई।

गांव निवासी अभिषेक ने बताया कि सनोज अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण नशे में गिर गया। जिस कारण उसके सिर में चोट लगी है। मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। थानाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *