यूपी के अमेठी में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। सुबह खेतों की तरफ गए लोगों ने देखा तो घरवालों को सूचना दी। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
Trending Videos
घटना कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव के बाहर की है। यहां अमेठी-धम्मौर मार्ग स्थित एक बाग में गांव निवासी पाले कोरी (42) का शव पेड़ से लटकता मिला। बताया गया कि शुक्रवार की रात पाले की नशे की हालत में अपने भाई से कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह घर से निकल गया था। फिर नहीं लौटा।
शनिवार तड़के करीब 5 बजे ग्रामीण शौच के लिए बाग की तरफ गए थे। वहां उन्होंने आम के पेड़ की डाल से गमछे के सहारे पाले का शव लटका देखा। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पाले कोरी का नशे की हालत में अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद वह चला गया था। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।