{“_id”:”688b9b8d8050807e0d0532c4″,”slug”:”body-of-young-man-was-found-lying-on-bed-in-flat-2025-07-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: फ्लैट में पलंग पर पड़ा मिला युवक का शव, कमरे से बरामद हुआ ये सामान; जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वृंदावन में ओमेक्स स्थित फ्लैट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फाॅरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
death demo – फोटो : iStock
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में ओमेक्स स्थित फ्लैट में युवक की लाश पलंग पर मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे से निकाल पोस्टमार्टम गृह पर भिजवाया। पुलिस को कमरे से एक दर्जन से अधिक शराब के क्वार्टर मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओमेक्स में कृष्णा 8सी 002 में रूम सर्विस का संचालन करने वाले प्रशांत राजपूत ने बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे कमरे में ठहरे युवक की मौत की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर देखा तो युवक का शव पलंग पर पड़ा था।