{“_id”:”68a200cf34db98182e0e233e”,”slug”:”body-of-youth-found-hanging-in-passenger-train-bogie-in-sitapur-grp-investigating-case-2025-08-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sitapur: पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लटका मिला युवक का शव, यात्रियों ने देखा तो मची अफरातफरी; जीआरपी कर रही जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीतापुर में नेरी रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लटका मिला। यात्रियों ने देखा तो अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लटका मिला युवक का शव, मौके पर लोगों की भीड़। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
यूपी के सीतापुर में नेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम शाहजहांपुर से गोंडा जा रही पैसेंजर ट्रेन की बोगी में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इस बीच करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। जीआरपी ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
शाहजहांपुर से गोंडा जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 55060 रविवार शाम 5.00 बजे नेरी रेलवे स्टेशन पर रुकी। इसी बीच यात्री ट्रेन की आखिरी बोगी में चढ़ने लगे। गेट से अंदर दाखिल होते ही सामने का नजारा देख सभी दंग रह गए। पंखे के निकट लगे हुक में एक युवक का शव लटक रहा था।
यात्री बोगी से नीचे उतर आए और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नरवाहनपुर निवासी विवेक कुमार (21) के रूप में हुई है। जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।