आगरा के दो स्कूलों में बम होने की धमकी के ईमेल ने पुलिस के होश उड़ा दिए। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।


Bomb threat to two schools in Agra

स्कूल में जांच करती टीम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र के दो स्कूलों में मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल भेजा गया। दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। बाद में बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली। मगर, कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। ईमेल भेजने वाले के बारे में पता किया जा रहा है।

Trending Videos

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दयालबाग स्थित श्रीराम सेंटेनियल स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम रखा होने की सूचना दी गई थी। इसके लिए स्कूलों की आईडी पर ईमेल किया गया। यह अंग्रेजी में था। इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है, जो कुछ देर में ही ब्लास्ट कर दिया जाएगा। सब मारे जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *