
बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम में फटा बम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले से बड़ी खबर आई है। शहर में चल रहे बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्थल पर अचानक कुछ बम फटे। इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों की भी मौत हो गई है। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास जो वाहन खड़े थे उन गाड़ियों के शीशे चटक गए। वहीं मुख्यमंत्री ने भी घटना को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों के उपचार हेतु 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल बुंदेलखंड उत्सव कार्यक्रम को रोक दिया है। बताया गया कि शाम को इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को आना था।
2 दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आज बुधवार को दूसरा दिन था। रात में आतिशबाजी का कार्यक्रम होना था, जहां मंच के पीछे पटाखे रखे गए थे। बताया जा रहा है कि अचानक विस्फोट हुआ और जमीन में 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया। एक युवक का शव 20 फीट ऊंचे छत पर मिला है, यह कार्यक्रम चित्रकूट इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने घटना पर प्रकट किया दुःख, आर्थिक मदद की घोषणा की
वहीं मुख्यमंत्री ने भी घटना को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों के उपचार हेतु 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही एडीजी प्रयागराज जोन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं और दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है।