बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चावड़ में हुए बवाल में एक चर्चित सट्टेबाज की भूमिका सामने आ रही है। बताया जाता है कि उसी ने इस बवाल की साजिश रची थी। इसके लिए कैंट क्षेत्र से खुराफातियों को बुलाया था। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि सोमवार रात मुड़िया में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। उपद्रव के बाद आरोपियों ने पीलीभीत रोड पर जाम लगा दिया था। सितंबर में गांव से एक युवती के जाने के बाद से दोनों समुदाय के लोगों में तनातनी थी। सूत्रों के मुताबिक, चर्चित सट्टेबाज ने कॉल करके कैंट सदर, झील गौटिया, बुखारा, वीरांगना चौक और चैत गौटिया क्षेत्र के खुराफातियों को उपद्रव करने के लिए मुड़िया बुलाया था। सट्टेबाज से इन खुराफातियों की मुलाकात जेल में हुई थी।
बवाल के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवी भागकर पीलीभीत रोड के आसपास खेतों में छिप गए। रात के अंतिम पहर में ये अपने घर पहुंचे थे। इनको बुलाने वाले सट्टेबाज पर पहले भी एक युवक पर कार चढ़ाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। अब पुलिस ने 50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इज्जतनगर पुलिस कैंट क्षेत्र के उपद्रवियों का भी पता लगा रही है।
3 of 5
तीन आरोपी भेजे गए जेल
– फोटो : अमर उजाला
बलवा करने के तीन आरोपियों को भेजा जेल
सोमवार रात बवाल करने वाले दोनों पक्षों के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष के अनिल कुमार यादव, दूसरे पक्ष के इरशाद और मुजाहिद को जेल भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अनिल पर सात मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
4 of 5
नाली में पड़ा कारतूस
– फोटो : अमर उजाला
दो लोगों को गोली लगने और एक की मौत होने की फर्जी पोस्ट वायरल
मुड़िया में हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों ने बवाल के दौरान दो लोगों को गोली लगने और एक की मौत होने की झूठी खबर फैला दी। पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का फर्जी आरोप भी लगाया। एक युवक ने पुलिस को एक्स पर यह फर्जी पोस्ट भेजकर कार्रवाई की मांग की। फेसबुक पर भी राजनीतिक कटाक्ष किए गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फर्जी पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर रही है।
5 of 5
एसएसपी अनुराग आर्य
– फोटो : अमर उजाला
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दो परिवारों से जुड़े विवाद को जानबूझकर तूल देने की कोशिश की गई। इससे संबंधित फर्जी पोस्ट वायरल करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।