
मथुरा। अर्बन रिसोर्स सेंटर (यूआरसी) के हॉल में स्कूलों में वितरित होने के लिए रखीं किताबें।
– फोटो : mathura
विस्तार
{“_id”:”67f6c3f99b228ed5ff019218″,”slug”:”books-kept-in-offices-children-waiting-in-school-mathura-news-c-369-1-mt11011-127722-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मथुरा के परिषदीय विद्यालयों का हाल तो देखिए…कार्यालयों में रखीं किताबें, स्कूल में बच्चे कर रहे इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा। अर्बन रिसोर्स सेंटर (यूआरसी) के हॉल में स्कूलों में वितरित होने के लिए रखीं किताबें।
– फोटो : mathura
मथुरा के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है, लेकिन बच्चों के हाथ में किताबें नहीं पहुंची हैं। कक्षा चार से आठवीं तक की किताबें करीब 10 दिनों से मुख्यालय और बीआरसी कार्यालयों में रखी हैं। बच्चों को इंतजार है कि स्कूलों में किताबें आएं तो वे अपनी पढ़ाई शुरू करें।