अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मंडल के 20 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छह करोड़ से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत ये कार्य होगा। लगभग तीन महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरुआसागर में 1.07 करोड़ से चहारदीवारी बनेगी जबकि अन्य स्कूल ललितपुर और जालौन के हैं।
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत झांसी मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला, बहुउद्देशीय हॉल, बिल्डिंग आदि का निर्माण कराया गया है। इन्हीं विद्यालयों में से जहां पर बाउंड्रीवाल नहीं बनी है, वहां पर ये कार्य कराने के लिए आवास विकास परिषद ने पिछले महीने निविदा प्रक्रिया निकाली थी, जो कि अब पूर्ण हो चुकी है।
ललितपुर में राजकीय हाईस्कूल मैनवारा, राजकीय हाईस्कूल करमुहारा, राजकीय हाईस्कूल अंधेर, राजकीय हाईस्कूल थनवारा, राजकीय हाईस्कूल बानौनी में 1.62 करोड़ से नवीन चहारदीवारी तैयार की जाएगी। वहीं, ललितपुर में ही 1.24 करोड़ से राजकीय हाईस्कूल पठा, राजकीय हाईस्कूल धौरीसागर, राजकीय हाईस्कूल रमगढ़ा, राजकीय हाईस्कूल दिदौनिया में भी नई चहारदीवारी बनवाई जाएगी। इसी तरह, जालौन में राजकीय इंटर कॉलेज उरई, राजकीय हाईस्कूल नारौल, राजकीय हाईस्कूल सिद्धपुरा, राजकीय हाईस्कूल ईटौं, राजकीय हाईस्कूल अजीतपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज जगम्मनपुर में भी नवीन चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। आवास विकास के अधीक्षण अभियंता इं. समर उपाध्याय का कहना है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करवाया जाएगा।