Boxer Mike Tyson saw the Taj said this building of love is very beautiful

बॉक्सर माइक टायसन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


दुनिया के सबसे चर्चित बॉक्सरों में शुमार माइक टायसन 30 सितंबर 2018 को अपनी पत्नी लाकिया स्पाइसर के साथ ताजमहल देखने आगरा आए थे। ताज का दीदार करने के बाद उनके मुंह से पहला शब्द ‘शानदार’ निकला था। माइक टायसन एक बार फिर चर्चा में आए हैं। वह 19 साल बाद शनिवार को फिर बॉक्सिंग रिंग में उतरे और अपनी उम्र से 31 साल छोटे जैक पॉल से मुकाबला किया।

जैक पॉल अमेरिका के हैं। यह मुकाबला टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में हुआ। माइक टायसन की आंखों में वहीं जुनून था जो 90 के दशक में दिखता था। उन्होंने रिंग में वापसी कर फैंस के दिलों पर राज किया। 2005 में उन्होंने आखिरी प्रोफेशनल फाइट खेली थी। इस फाइट का लाइव प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया गया था। फैंस के जुनून का आलम ऐसा था कि नेटफ्लिक्स का सर्वर करीब 6 घंटे तक प्रभावित रहा।

44 मुकाबले नॉकआउट जीते

अपने खेल के कॅरिअर में माइक टायसन ने 58 फाइट लड़ीं जिसमें से 50 में जीत हासिल की। उनमें 44 मुकाबले नॉकआउट जीते। 1986 में उन्होंने सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन बनने का इतिहास रचा, जो आज भी रिकॉर्ड है।

एक लैजेंड खिलाड़ी हैं

इंटरनेशनल बॉक्सर ब्रजेश मीणा ने बताया कि माइक टायसन एक लैजेंड खिलाड़ी हैं। एक साल पहले वर्ष 2023 में उज्बेकिस्तान में डब्लू बी सी कन्वेंशन में मुलाकात हुई थी। उनको देखकर ही मेरा सपना पूरा हो गया था। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *