लखनऊ। तालकटोरा के सरीपुरा आलमनगर ननिहाल आए रौशन (10) शनिवार शाम पतंग उड़ाते वक्त दूसरी मंजिल से गिर गया। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
रौशन के पिता डाल चालक प्रदीप ने बताया कि वह परिवार के साथ बाजारखाला के मोतीझील इलाके में रहते हैं। पत्नी पूनम बेटे रौशन के साथ भाई दूज पर सरीपुरा आलमनगर मायके गई थी। शनिवार शाम चार बजे बेटा दूसरे मंजिल की छत पर पतंग उड़ा रहा था। डोर खींचते समय अचानक बाउंड्रीवॉल से टकराकर अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट लगी। परिवार के लोग रौशन को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। रौशन तीन बहनों में इकलौता था और निजी स्कूल से कक्षा-3 का छात्र था।
