Boys and girls performed brilliantly in sports

​खिलाड़ियों से परिचय लेते एमएलसी

अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में चल रही दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। विपरीत मौसम के बावजूद खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो के साथ वालीबॉल और कबड्डी के मैच हुए। डिस्कस थ्रो में मुस्कान, शैलजा व खुशी वर्मा तथा ऊंची कूद में रामानंद सिंह, चंदन यादव, कौशलेंद्र पांडेय पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग के डिस्कस थ्रो में वैभव सिंह प्रथम, लंबी कूद में शिवम कश्यप प्रथम रहे।

सीनियर वर्ग की लंबी कूद अहमद रजा, ऊंची कूद में अविनाश, कुश्ती में मो. शोएब, शाटपुट में अखिलेश तथा डिस्कस थ्रो में चंदन प्रथम स्थान पर रहे। तीनों वर्ग की वालीबॉल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में क्रमशः मुसाफिरखाना, संग्रामपुर और भेंटुआ की टीमें विजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में मुसाफिरखाना और बालिका वर्ग में भेंटुआ की टीमें विजेता रहीं। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में सभी ब्लॉकों से सौ से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ व कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना वर्मा ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र पाल यादव ने किया।

निर्णायक मंडल में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह, संजय तिवारी, रामलखन यादव, एसपी सिंह, अरविंद कुमार, राम चंद्र यादव, अरविंद बहादुर, प्रदीप कुमार सिंह, राणा समीर, जय प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अपूर्वा यादव, रागिनी, निधि श्रीवास्तव, रितेश वर्मा, सूर्यप्रकाश पांडेय, चंद्र बिहारी सिंह, शिवरतन, सुनील कुमार यादव, आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *