Brajesh Pathak felicitated Former soldiers and brave women in Lucknow said gov priority solving your problems

पूर्व सैनिकों…वीर नारियों का हुआ अलंकरण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में शनिवार को भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ हुआ। यह रैली मध्य कमान की ओर से आयोजित की गई। इसका शुभारंभ छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुब्बारे छोड़कर किया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। 

Trending Videos

भूतपूर्व सैनिकों में सूबेदार मेजर प्रभात कुमार शर्मा, सार्जेंट महेंद्र कुमार सिंह, नायब सूबेदार कांता सिंह के साथ वीर नारियों मधुबाला सिंह, कल्याणी शर्मा, मीनाक्षी चरक, कल्पना सिंह, कर्नल ऋषिमा शरीन को उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेना का अदम्य साहस और वीरता जोश से भर देता है। जिन्होंने सरहदों की रक्षा में बलिदान दिया, उनके परिजनों को सोचकर आँखें नम हो जाती हैं। उन्हें नमन करता हूं। सेना हर क्षेत्र में शिखर की ओर जा रही है। सेना ने आजादी के बाद से ही अपना अभूतपूर्व क्षमता का प्रदर्शन किया। 

कहा कि सेना सर्वश्रेष्ठ सेवा है। प्रदेश सरकार किनार से भरोसा दिलाता हूं कि अवकाश के बाद पेंशन से लेकर सामाजिक जीवन में आने वाली परेशानियों से निपटने में आपके साथ खड़े हैं। आपके स्वास्थ्य के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए, जहां समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। 

प्रदेश के किसी गांव में जमीन या अन्य समस्याएं हों तो सीधे संपर्क करें, सरकार उनकी दिक्कतों को दूर करेगी। भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता, प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू आदि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *