Brake parachute and hovercraft base system of advanced Tejas fighter aircraft will be made in Kanpur

ब्रेक पैराशूट व हावर क्राफ्ट का बेस सिस्टम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर की ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) एडवांस तेजस लड़ाकू विमान के ब्रेक पैराशूट बनाएगी। निर्माणी ने इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। दिसंबर में लड़ाकू विमान में फिट करके इसका फील्ड ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके अलावा निर्माणी देश में पहली बार हावर क्राफ्ट का बेस सिस्टम बनाएगी।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत निर्माणी में अभी सुखोई, हॉक, मिराज, जगुआर, तेजस, मिग 21, मिग-29 लड़ाकू विमानों के ब्रेक और पायलट पैराशूट बनते हैं। ब्रेक पैराशूट की मदद से लड़ाकू विमानों को रनवे पर सुरक्षित उतारा जाता है। छोटे रनवे या समुद्री जंगी जहाजों में इन पैराशूटों की मदद से सुरक्षित लैडिंग होती है। देश में अब तेजस लड़ाकू विमान का आधुनिक संस्करण बनाया गया है। इस विमान का के ब्रेक पैराशूट का प्रोटोटाइप ओपीएफ में बनाया गया है।

यूनिक्रॉस आकार के पैराशूट में कुल सात सब असेंबली हैं। इस पैराशूट की छतरी में इस्तेमाल किया जाने वाला मूल कपड़ा नायलॉन 66 प्रकार का है। करीब 10 किलो ग्राम भार वाले इस पैराशूट का प्रोटोटाइप बनाया गया है। यह पैराशूट सामान्य 285-300 किलोमीटर प्रति घंटा से आपात स्थिति में 340-350 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार होने पर विमान को रोकने में सक्षम होगा। इसे 10 साल तक या 50-55 बार इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *