बरेली के जिला सहकारी बैंक की दो शाखाओं में हुए 1.80 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। जिला सहकारी बैंक फरीदपुर के शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजा गया है। 


Branch manager of district cooperative bank accused of scam arrested in bareilly

आरोपी शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा
– फोटो : संवाद



विस्तार


बरेली में जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर व कनमन शाखा में 1.80 करोड़ रुपये घोटाले के बाद सोमवार को पहली गिरफ्तारी हुई। निलंबित शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा को फरीदपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस कार्रवाई के बाद घोटाले के अन्य आरोपियों की नींद उड़ गई है। गिरफ्तार आरोपी हरदोई जिले के माधोगंज थाना के सेलापुर गांव का रहने वाला है।

loader

Trending Videos

फरदीपुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार नैन ने बताया कि गिरफ्तार निलंबित शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह मई 2022 से जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में प्रबंधक के पद पर तैनात था। इस दौरान उसके साथी लिपिक/कैशियर चंद्र प्रकाश और दीपक पांडेय भी थे। उससे पहले मुकेश कुमार गंगवार शाखा प्रबंधक थे। उनके कार्यकाल में किसान सम्मान निधि और विधवा पेंशन योजना में प्राप्त धनराशि में लगभग 40-45 लाख रुपये का गबन हुआ था। 

यह भी पढ़ें- Budaun News: कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर, चार दरोगा समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

गौरव ने पुलिस को बताया कि उसकी नियुक्ति के दौरान भी करीब 80-90 लाख रुपये का गबन हुआ है। वह लिपिक चंद्र प्रकाश के कहने में आ गया था। चंद्र प्रकाश को अपने कंप्यूटर सिस्टम का आईडी-पासवर्ड दे रखा था। चंद्र प्रकाश ने ही उसके कंप्यूटर सिस्टम से 550 लोगों के खाते गलत आधार नंबर मैपिंग कर खोल दिए थे। किसान सम्मान निधि व विधवा पेंशन के पात्रों के खातों से 90 लाख रुपये निकाल लिए हैं। अभी भी लगभग 60 लाख रुपये बैंक में बचे हैं। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में दरोगा लोकेश तोमर व कांस्टेबल महेश भी शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *