BRD Medical College of Gorakhpur will examine possible Covid patients

BRD
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


केरल में कोरोना के नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि पूर्वांचल में अभी कोई केस नहीं आया है, लेकिन जिला अस्पताल से लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज तक में जांच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मेडिकल कॉलेज के एसआईसी डॉ. राजेश राय ने बताया कि रिजर्व किट हैं और इमरजेंसी व ओपीडी में डॉक्टरों को सलाह दी गई है कि अगर कोई संभावित केस आता है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाएगी।

जिला अस्पताल में भी इस तरह के जांच के इंतजाम किए गए हैं। कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का संक्रमण बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, यह वैरिएंट पांच महीने पहले यूरोप में सामने आया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि अपने देश में टीका लगने व अन्य कारणों से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। एम्स में हुए एक सर्वे के अनुसार, पूर्वांचल में 93 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। इसलिए इस नए वैरिएंट को लेकर घबराने की नहीं, बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: गोल्फर दीक्षा का पिता से वादा, अर्जुन अवार्ड की ऊर्जा से जीतेगी ओलंपिक पदक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *