brick kiln owner murdered by laborer in Bareilly

ईंट भट्ठा मालिक मोहम्मद मजहर खान का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह ईंट भट्ठा मालिक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर ने उनके सीने में गोली मारी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। 

फरीदपुर क्षेत्र के ढकनी गांव निवासी मोहम्मद मजहर खान उर्फ बॉबी एडवोकेट का ईंट भट्ठा गांव पदारथपुर में है। भट्ठे पर काम कर रहे भुता क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी महिला सितारा व उसके बेटे और फरीदपुर के मोहल्ला भूरेखां गौटिया निवासी रेहान के बीच सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घोड़ा बग्घी लगाने को लेकर विवाद हो गया। 

जल्लाद बाप: बेटे की हत्या कर खेत में जलाया शव, तालाब में फेंकी हड्डियां, हैरान करने वाली है वजह

रेहान ने सितारा के लड़कों को लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से पीटा। लोगों के बीचबचाव के बाद आरोपी रेहान ने अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथी पिकअप गाड़ी से आ गए और महिला के बेटों को दोबारा पीटने लगे। इस बाीच वहां भट्ठा मालिक मजहर खान पहुंच गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *