loader


बदायूं के नूरपुर पिनौनी गांव में शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत हो गई। सोमवार को मुरादाबाद से उसकी बरात आनी थी। रविवार की रात मेहंदी के कार्यक्रम में डांस करते समय दुल्हन की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही पलों में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों परिवारों में मातम छा गया। जिस घर में शहनाई गूंजनी थी, वहां करुण क्रंदन के बीच दुल्हन की अर्थी उठी। 

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी दिनेश पाल सिंह की 20 वर्षीय बेटी दीक्षा की शादी मुरादाबाद के शिवपुरी निवासी सौरभ पुत्र मदनलाल से तय हुई थी। सोमवार को उसकी बरात आनी थी। रविवार रात मेहंदी का कार्यक्रम था। दीक्षा ने हाथों पर मेहंदी लगवाई। इसके बाद वह परिजनों व रिश्तेदारों संग डांस करने लगी। घर में खुशियों का माहौल था। सभी लोग खुशी में नाच रहे थे। दीक्षा भी बेहद खुश थी। 

यह भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली जान: बरेली में रेल इंजन से कटकर दो छात्रों की मौत, पटरी पर बैठ देख रहे थे रील

 




Trending Videos

Bride dies of heart attack before marriage see the video in Budaun

2 of 5

डांस करते समय अचानक बिगड़ी थी दीक्षा की तबीयत
– फोटो : अमर उजाला


परिजनों के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे नाचते समय दीक्षा की अचानक हालत बिगड़ गई। उसके पेट व सीने में तेज दर्द उठा। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।   


Bride dies of heart attack before marriage see the video in Budaun

3 of 5

दीक्षा का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


रोते बिलखते पहुंचे लड़का पक्ष के लोग 

मुरादाबाद में लड़का पक्ष के लोग बरात लाने की तैयारी में जुटे थे। वहां भी खुशियों का माहौल था। रविवार रात करीब दो बजे उन्हें दीक्षा की मौत की खबर मिली तो हर कोई स्तब्ध रह गया। सोमवार को जहां बारात लेकर आना था। वहां परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे। 


Bride dies of heart attack before marriage see the video in Budaun

4 of 5

डांस करते समय बिगड़ी थी दीक्षा की तबीयत
– फोटो : अमर उजाला


दिल की बीमारी थी, दिल्ली में कराया था इलाज 

दीक्षा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने बताया कि उसे दिल की बीमारी थी, जिसका दिल्ली में इलाज कराया था। ठीक होने के बाद ही उसकी शादी करने का फैसला लिया गया। उनको नहीं पता था कि बरात के दिन बेटी की अर्थी उठानी पड़ेगी।


Bride dies of heart attack before marriage see the video in Budaun

5 of 5

शादी के लिए तैयारी हो चुकी थीं मिठाइयां
– फोटो : अमर उजाला


बरातियों के लिए तैयार हो चुकी थीं मिठाइयां

गांव नूरपुर पिनौनी में दिनेश ने बेटी की शादी के लिए बरात के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली थीं। एक तरफ बरातियों के खाने के लिए व्यंजन मिठाइयां तैयार हो रही थीं, वहीं दूसरी ओर परिवार के लोग खुशी में नाच रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया और सब तैयारियां धरी रह गईं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें