bride who came to her in laws house died two hours later, outcry between the parents side and the in laws

भरथना कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले के भरथना कस्बे में धूमधाम से निकाह होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। सोमवार रात करीब 10 बजे ससुराल पहुंचने के बाद दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रात करीब 12 बजे रास्ते में मौत हो गई।

पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक की बरात 29 अप्रैल को फिरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज गई थी। निकाह के बाद बरात दुल्हन को लेकर रात करीब 10 बजे भरथना स्थित घर लौटी। बताया जा रहा है कि बरात वापस आने के कुछ देर बाद दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *