bride will come dressed up from beauty parlor and Jaymala will be placed on drain in Agra

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्यूटी पार्लर से दुल्हन सजकर आएगी पर, जयमाला नाले पर होगी। ढोल-नगाड़े बजेंगे। बराती और मेहमान अपने-अपने घर से खाना लेकर आएंगे। हालांकि प्रीतिभोज के रूप में सब मिल बैठकर खाएंगे। यह नजारा होगा एक ऐसी वेडिंग सेरेमनी का, जिसका आयोजन जलभराव से त्रस्त लोग अनोखे विरोध-प्रदर्शन के रूप में रविवार को करेंगे।

शमसाबाद रोड स्थित नगला कली से रजरई मार्ग पर 12 से अधिक कॉलोनियां हैं। इनके लिए न तो सड़क है और न ही नाली निकासी की सुविधा। गंदा पानी रास्ते पर बहता है। 15 साल से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर थकने के बाद गत दिनों क्षेत्रीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेकर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा किए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *