Brother first tied Rakhi to his sister and then killed her In Jhansi he killed his sister lover Two days ago

jhansi murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के बाद दोस्त के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसने दो दिन पहले बहन के प्रेमी की भी हत्या कर दी थी। पिता की तहरीर पर आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

loader

Trending Videos

यह सनसनीखेज वारदात गरौठा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अरविंद ने शनिवार को अपनी बहन से राखी बंधवाई थी। इसके बाद वह अपनी बहन पुच्चू (18) को घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया। उसके साथ उसका दोस्त प्रकाश भी था। 

दोनों ने पहले पुच्चू के बाल काट दिए। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और खदान में शव फेंककर भाग गए। रविवार सुबह उसका शव उतराता मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। युवती के पिता पप्पू अहिरवार ने अपने बेटे और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने बताया कि आठ अगस्त को अरविंद ने टहरौली जाकर बहन के प्रेमी विशाल को धोखे से बुलाकर हत्या कर दी थी। उसका शव धसान नदी के पास से मिला था। इस मामले की अभी जांच चल रही थी। युवती की हत्या के बाद यह आशंका पुष्ट हो गई है कि अरविंद ने ही विशाल को मारा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *