brother-in-law and sister-in-law who went to a Tantrik for treatment were beaten with a broom

तांत्रिक ने गर्म चिपटे से दोनों को दागा
– फोटो : freepik.com

विस्तार


आगरा के ट्रांस यमुना में महिला को मर्ज ठीक कराने का झांसा देकर जेठ-जेठानी तांत्रिक के पास ले गए। आरोप है कि तांत्रिक ने झाड़ू से पिटाई लगाई। गर्म चिमटे से उसकी पीठ पर कई जगह दाग दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि घटना फिरोजाबाद की है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *