संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 01 Aug 2025 12:02 AM IST

Brother-in-law dies and brother-in-law injured in collision between two bikes



एटा। दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार जीजा की मौत हो गई और साला घायल हुआ है। मृतक गांव भरतोली थाना रिजोर का निवासी था और साले के साथ साढ़ू के यहां घूमकर घर लौट रहा था। रास्ते में सकीट थाना क्षेत्र के गांव चपरई के पास यह दुर्घटना हो गई।

loader

Trending Videos

गांव भरतोली निवासी मानसिंह निवासी ने बताया कि भाई बुधवार को लालसिंह (50) अपने साले अखिलेश के साथ सकीट थाना क्षेत्र के गांव कमालुपर मई में साढ़ू के यहां घूमने गया था। वहां से लौटते समय देर रात गांव चपरई के पास सैयद के सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसके कारण लालसिंह व अखिलेश दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजन को सूचना देते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया।

यहां चिकित्सक ने लालसिंह को मृत घोषित कर दिया। अखिलेश का मेडिकल कॉलज में ही उपचार चल रहा है। बताया कि भाई लालसिंह खेती व मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करते थे। तीन भाईयों में सबसे बड़े थे और इनके भी चार लड़के हैं। मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। पत्नी व बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *