
थाना काेतवाली सदर हाथरस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी एक महिला ने जेठ के लड़के द्वारा बेटी पर गलत नीयत रखने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर में तहरीर दी है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जयपुर निवासी एक महिला की लगभग बीस साल पहले कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड निवासी युवक के साथ शादी हुई थी। 18 फरवरी को महिला अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ कोतवाली सदर पहुंची। जहां उसने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसके जेठ का लड़का उसकी बेटी पर गलत नजर रखता है। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करता है। इससे वह और उसकी बेटी दहशत में जीने को मजबूर हैं। महिला की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
