
घटनास्थल की जांच करते सीओ सुशील दुबे
– फोटो : amar ujala
विस्तार
फतेहपुर जिले के जाफरगंज कस्बे में कातिलों की गिरफ्त में आने के बाद युवक रोता गिड़गिड़ाता रहा। कातिलों ने शायद युवक से उसकी अंतिम इच्छा पूछी होगी। इसके बाद बड़ी बहन से अंतिम बार युवक ने फोन पर बातचीत की। फोन छीनकर कातिलों ने बड़ी बहन से भी अभद्रता की और बोले कि कल तुम्हें भी गांव आना पड़ेगा।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवक की शादीशुदा बहन भाई की हत्या की खबर पर गांव पहुंची। उसने भाई का रात करीब 9:14 मिनट में फोन आना दिखाया। फोन पर 8 मिनट 56 सेकेंड बात हुई। बहन ने बताया कि भाई रो-रो कह रहा था कि अब मेरा जीवन खत्म है।
