brother turned his back on his unmarried sister In Lucknow neighbours performed her last rites

चिता
– फोटो : freepik.com

विस्तार


दिन-ब-दिन अपने ही अपनों से दूरी बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के तेलीबाग में सोमवार सुबह देखने को मिला जब एक भाई अकेली रह रही बहन का अंतिम संस्कार तक करने नहीं पहुंचा। 

Trending Videos

हैबतमऊ मवैया निवासी वंदना चटर्जी (64) का शव सोमवार सुबह उनके कमरे में मिला। सूचना के बावजूद जब वृद्धा का भाई नहीं आया तो पड़ोसियों ने गुलालाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। कई साल पहले वंदना इंदिरानगर में मां-पिता के साथ रहती थीं। वह अविवाहित थीं।

अपनी पीड़ा बताते हुए रोने लगती थी

मां-पिता की मृत्यु होने पर वंदना अपने भाई के घर जाकर रहने लगीं। पर कुछ समय बाद ही भाई ने वंदना को घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह तेलीबाग में रामकरण के मकान में किराये पर जाकर रहने लगीं। वह घरों में काम कर पेट पालती थीं। मकान मालिक ने बताया कि वंदना अपनी पीड़ा बताते हुए रोने लगती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *