brothers caught sister who celebrating her birthday with boyfriend in restaurant In Firozabad beat her badly

lover/couple demo
– फोटो : freepik

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रेस्टोरेंट में प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए प्रेमी को प्रेमिका के भाइयों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के दो भाइयों को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई। पुलिस ने तीनों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

Trending Videos

मामला टूंडला कोतवाली क्षेत्र के निकुंज कॉलोनी का है। यहां बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे रेस्टोरेंट में एक युवक अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आया था। उनके रेस्टोरेंट में होने की जानकारी युवती के भाइयों को मिल गई। इस पर वह वहां पहुंच गए। युवती के भाइयों ने युवक को पकड़ लिया और पीटने लगे। मारपीट होने के बीच युवती भाइयों से बचकर वहां से भाग गई।

रेस्टोरेंट के बाहर युवक के साथ मारपीट होते देख अफरातफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए शांति भंग के आरोप में न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि झगड़ा कर रहे तीनों युवकों के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *