
कानपुर में बच्चों का अपहरण, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कानपुर के बड़ा चौराहा से सोमवार शाम डेढ़ और छह साल के भाइयों का एक महिला और युवक ने मिलकर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने बड़े भाई को शिवराजपुर छोड़ दिया जबकि मासूम को 1.60 लाख रुपये में उन्नाव की महिला को बेच दिया। कोतवाली पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा खरीदने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है।
