Brothers kidnapped in Kanpur The plan to kidnap a child was made in Kanshiram Hospital five months ago

कानपुर में बच्चों का अपहरण, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कानपुर के बड़ा चौराहा से सोमवार शाम डेढ़ और छह साल के भाइयों का एक महिला और युवक ने मिलकर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने बड़े भाई को शिवराजपुर छोड़ दिया जबकि मासूम को 1.60 लाख रुपये में उन्नाव की महिला को बेच दिया। कोतवाली पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा खरीदने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है।

loader

Trending Videos

बड़ा चौराहा पर रंग बेचने वाली जीनत और फेरी लगाकर सामान बेचने वाले शरीफ के बेटों फरीद (6) और डेढ़ वर्षीय शादाब का सोमवार शाम को अपहरण हो गया। दोनों ने बच्चों की इधर-उधर तलाश की लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं हुई। 

मंगलवार दोपहर फरीद संदिग्ध हालात में शिवराजपुर बाजार में रोते हुए मिला। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चे ने पुलिस को बड़ा चौराहा और आसपास के क्षेत्र का हुलिया बताया। माता-पिता के बारे में जानकारी दी। शिवराजपुर पुलिस फरीद को कोतवाली ले आई। 

कोतवाली पुलिस ने बच्चों के माता-पिता की तलाश की। देर शाम फरीद और जीनत का पता चला। जीनत ने फरीद से छोटे भाई की जानकारी की। इस पर उसने अगवा करने वाली महिला और पुरुष का हुलिया बताया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *