उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जिस युवक की लाश कुएं में मिली, वो आगरा का रहने वाला था। युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया। 


Brutal murder of a young man: Wounds on body worms  even doctor postmortem had trembling hands

कुनाल हत्याकांड।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा में चार दिन पहले दूधिए के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ घर से बुलाने के बाद सुल्तानगंज की पुलिया के युवक कुनाल (20) की हत्या कर दी। शव को हाथरस के सहपऊ में सूखे कुएं में फेंक दिया।  युवक का शव कुएं से सड़ी गली हालत में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था। इस कारण उसकी मौत हुई थी। शरीर को कीड़ों ने खा लिया था। इस कारण अन्य चोटों के निशान स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

Trending Videos

बताया गया है कि हत्यारोपियों ने उसके परिजन को फिरौती के लिए भी कॉल किया था। परिजन के सुराग देने पर पुलिस ने दोस्त और उसके प्रधान पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्यारोपी की निशानदेही पर सड़ा गला शव कुएं में मिला। देर शाम परिजन ने सुल्तानगंज की पुलिया पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस ने चार दिन तक तलाश करने में ढिलाई बरती। 45 मिनट तक जाम लगा रहा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *