
Trending Videos
{“_id”:”6803fb73f096c4127b087abe”,”slug”:”bsa-found-many-absent-stopped-their-salary-jhansi-news-c-11-1-jhs1004-537245-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बीएसए को कई मिले अनुपस्थित, वेतन रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। बीएसए विपुल शिव सागर ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरवारा का निरीक्षण किया। दोनों ही विद्यालयों में सिर्फ एक-एक शिक्षक उपस्थित मिले। ऐसे में बीएसए ने बाकी स्टाफ का एक दिन का वेतन रोक दिया है। बीएसए जब प्राथमिक विद्यालय मगरवारा पहुंचे तो यहां पर शिक्षक अखिलेश प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित मिले। बताया कि उनके अलावा अन्य कोई विद्यालय समय में उपस्थित नहीं था। ऐसे में बाकी सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। इसी तरह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरवारा में चंद्रभान दुबे उपस्थित मिले। ऐसे में अनुपस्थित स्टाफ का भी एक दिन वेतन रोक दिया गया है। बीएसए ने अनुपस्थित स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। ब्यूरो