BSc student harassed by college fireman In Agra he makes obscene gestures and sends vulgar messages case filed

छात्रा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फ्रीपिक

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू आगरा क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान की बीएससी गणित की छात्रा ने फायरमैन जितेंद्र राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि फायरमैन परेशान कर रहा है। शिक्षण संस्थान से शोध के दौरान आरोपी ने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उत्पीड़न करने लगा। शिकायत पर पिता को पेपर आउट में शामिल बताकर फंसाने की कोशिश की। एसटीएफ ने पूछताछ के बाद पिता को छोड़ा। अब भी आरोपी परेशान कर रहा है। फायरमैन ने छात्रा के पिता के खिलाफ भी पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

मथुरा की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत से शिकायत की थी। इसमें कहा कि वह न्यू आगरा क्षेत्र स्थित एक काॅलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा है। दो साल पहले गणित की शिक्षिका के अवकाश पर जाने पर संस्थान से पीएचडी कर रहे छात्र जितेंद्र राठौर को पढ़ाने के लिए उसे नामित कर दिया गया था। उन्होंने छात्राओं के मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया। उनका नंबर लेकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम कॉल करने लगा। इस संबंध में उन्होंने 11 मई 2022 को डीन से शिकायत की। इस पर जांच कमेटी बनी। जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें कालेज से निष्कासित कर दिया गया।

इस पर वो रंजिश मानने लगा। आए दिन परेशान करने लगा। अश्लील इशारे करने लगा। फोन पर अश्लील मैसेज भेजता है। काल करके परेशान करता। रास्ते में घूरने लगा। कई आईपीएस अधिकारियों से संबंध बताकर धमकाने लगा। शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर दुष्कर्म की धमकी देना लगा। डर की वजह से उसने संस्थान जाना बंद कर दिया। 

छात्रा ने बताया कि फरवरी में पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर आउट हुआ था। आरोपी ने पेपर आउट में पिता को शामिल बताकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया। एसटीएफ ने पिता को पकड़ा। पूछताछ के बाद छोड़ा। आरोपी की धमकी से वह दहशत में हैं। मानसिक तनाव में जी रही है। इस कारण उसकी पढ़ाई प्रभावित हुई है। एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि छात्रा ने छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप लगाए हैं। विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई होगी।

छात्रा के पिता के खिलाफ लिखाया था मुकदमा

मामले में छात्रा की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित फायर मैन ने तीन साल शिक्षण के लिए अवकाश लिया था। नेट की परीक्षा पास कर चुका है। वैदिक गणित पढ़ाया करता है। वर्तमान में उसकी तैनाती महाराजगंज में है। जानकारी करने पर पता चला कि फायरमैन ने पूर्व में हरीपर्वत थाने में छात्रा के पिता के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा लिखाया था। ऑडियो क्लिप भी दी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *