अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद

Updated Sun, 17 Aug 2025 11:39 AM IST

Ballia News: बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और बीजेपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच अब परिवारों को भी घसीटा जा रहा है। एक बयान का पलटवार करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। 


BSP MLA Umashankar Singh and BJP minister Dayashankar Singh statement attack in ballia

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और बीजेपी के मंत्री दयाशंकर सिंह
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बलिया शहर के कटहल नाला पुल के उद्घाटन को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और बीजेपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। विवाद में परिवारों को भी घसीटा जा रहा है।

loader

Trending Videos

उमाशंकर सिंह ने दयाशंकर सिंह को ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बलिया आकर उसे लूटने का आरोप लगाया है। पलटवार करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। दयाशंकर सिंह ने यह बयान स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को दिया। वहीं, उमाशंकर ने अपने आवास पर एक चैनल से उक्त बातें कही थीं। 

विधायक उमाशंकर सिंह के पिता घुरहू सिंह मूल रूप से रसड़ा के पास खनवर गांव के रहने वाले हैं। घुरहू सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। रिटायरमेंट के बाद वह सरकारी राशन गल्ले की दुकान संचालित करते थे। उम्र की ढलान की वजह से उन्होंने दुकान सरेंडर कर दी थी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मामा मैनेजर सिंह बलिया के द्वावा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। वह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें; ये कैसी व्यवस्था: आठ साल से बिना डॉक्टर के चल रहा ये अस्पताल, फार्मासिस्ट के छुट्टी जाने पर लटक जाता है ताला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *