बलिया शहर के कटहल नाला पुल के उद्घाटन को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और बीजेपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। विवाद में परिवारों को भी घसीटा जा रहा है।
उमाशंकर सिंह ने दयाशंकर सिंह को ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बलिया आकर उसे लूटने का आरोप लगाया है। पलटवार करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। दयाशंकर सिंह ने यह बयान स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को दिया। वहीं, उमाशंकर ने अपने आवास पर एक चैनल से उक्त बातें कही थीं।
विधायक उमाशंकर सिंह के पिता घुरहू सिंह मूल रूप से रसड़ा के पास खनवर गांव के रहने वाले हैं। घुरहू सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। रिटायरमेंट के बाद वह सरकारी राशन गल्ले की दुकान संचालित करते थे। उम्र की ढलान की वजह से उन्होंने दुकान सरेंडर कर दी थी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मामा मैनेजर सिंह बलिया के द्वावा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। वह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें; ये कैसी व्यवस्था: आठ साल से बिना डॉक्टर के चल रहा ये अस्पताल, फार्मासिस्ट के छुट्टी जाने पर लटक जाता है ताला