सितंबर के दूसरे सप्ताह में कराया जाएगा इंटरव्यू, दीक्षांत समारोह के बाद विषयवार सीट होंगी तय
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पीएचडी के इंटरव्यू सितंबर के द्वितीय सप्ताह में कराएगा। इसमें करीब 400 सीट के लिए 1169 अभ्यर्थी शामिल होंगे। विवि के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 2070 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इसमें नेट, जेआरएफ और समकक्ष के लिए 550 आवेदन शामिल हैं। इनके अलावा, 47 विषय में पीएचडी के लिए हुई 1270 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इस परीक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले 619 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण सूची में शामिल करते हुए लिस्ट जारी कर दी गई। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के बाद तय किया जाएगा कि किस विषय में पीएचडी के लिए कितनी सीटों का निर्धारण करना है। इसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में इंटरव्यू होने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।