{“_id”:”67647b09ffb18e6ccf022157″,”slug”:”bu-chief-proctor-slapped-created-ruckus-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-456962-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीयू : चीफ प्रॉक्टर ने मारा चांटा, हुआ हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने बृहस्पतिवार को बिना यूनिफार्म कैंपस में आए बीबीए के छात्र को चांटा मारा तो एकजुट छात्रों ने बखेड़ा कर दिया। प्रवेश द्वार पर हंगामा करने पर पुलिस पहुंची तो छात्र और भड़क गए। साथ ही प्रशासनिक ब्लॉक में हंगामा करने से रोकने पर छात्रों की शिक्षकों से नोकझोंक हो गई। करीब एक घंटे बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी ने छात्रों को समझाया, तब वे शांत हुए। बीबीए का छात्र शुक्रवार से शुरू हो रही परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने कैंपस पहुंचा। प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों की बिना यूनिफार्म आए छात्रों से गहमागहमी चल रही थी। तभी चीफ प्रॉक्टर पहुंच गए और सुरक्षाकर्मियों से मामला पूछा। उन्होंने बिना यूनिफार्म आने पर आपत्ति जताई तो दो छात्रों ने उल्टा जवाब दे दिया। आरोप है कि इस पर चीफ प्रॉक्टर ने एक छात्र को चांटा मार दिया। इसकी सूचना मिलते ही छात्र के काफी साथी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने पर छात्र और भड़क गए और सीधे प्रशासनिक ब्लॉक पहुंचकर हंगामा करने लगे। छात्रों को शांत कराने के लिए पहुंचे शिक्षकों से भी उनकी बहस हो गई। इसके बाद छात्र प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे। मामला बिगड़ते देख चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों से बात कर उन्हें समझाया। वहीं, चीफ प्रॉक्टर का कहना है सिक्योरिटी गार्डों की बिना यूनिफार्म कैंपस में आए चार-पांच छात्रों से कहासुनी हो रही थी। जब उन्होंने बिना यूनिफार्म आने पर आपत्ति जताई तो दो छात्र उल्टा जवाब देने लगे। जिस पर उन्होंने चांटा नहीं मारा बल्कि समझाने के लिए झकझोरा था।स