कुलाधिपति करेंगी अध्यक्षता, राजभवन तय करेगा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि होंगे उच्च शिक्षा मंत्री
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विवि का दीक्षांत समारोह 23 अक्तूबर को होगा। अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि का निर्धारण राजभवन करेगा। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे राजभवन से बीयू कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय को बताया गया कि दीक्षांत समारोह 23 अक्तूबर को होगा।
कुलपति के आदेश पर विगत दीक्षांत समारोह में गठित समितियों के नोडल अधिकारियों को प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में पहुंचने के निर्देश दिए गए। कुलपति ने बैठक में कहा कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी जाएं, इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। हर काम समय से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए कुलपति ने बताया कि समारोह सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा। मुख्य अतिथि का फैसला राजभवन करेगा। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रंजनी तिवारी होंगी। बैठक में कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. मुन्ना तिवारी, प्रो. सुनील काविया, प्रो. आरके सैनी, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. पूनम पुरी, प्रो. डीके भट्ट आदि मौजूद रहे।
दीक्षांत समारोह के बाद भरवाए जाएंगे परीक्षा फार्म
झांसी। बीयू ने 13 नवंबर से विषम (तृतीय, पंचम, सप्तम आदि) सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलसचिव ने बताया कि शासन से तय कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं होंगी। दीक्षांत समारोह के बाद परीक्षा फार्म भरवाना शुरू कर दिया जाएगा। ब्यूरो